Asia Cup T20: भारत की भिड़ंत चिर प्रतिद्वन्दी पाकिस्तान से, मुँह तोड़ जवाब देने को तैयार

Asia Cup T20: भारत की भिड़ंत चिर प्रतिद्वन्दी पाकिस्तान से, मुँह तोड़ जवाब देने को तैयार

भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच एशिया कप 2022 (Asia Cup) का दूसरा मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में आज खेला जाएगा। दस माह बाद दोनों देश आमने-सामने होंगे। भारत और पाकिस्तान का मैच भारतीय समयानुसार आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। और टॉस शाम 7:00 बजे होगा। 

इससे पहले दोनों इसी स्टेडियम में 24 अक्तूबर 2021 में टी-20 विश्वकप में खेले थे, जिसमें पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत मिली थी। दोनों ही टीमें एशिया कप का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार हैं। यह मैच जीतने वाली टीम खिताब की तरफ एक कदम बढ़ा देगी। दोनों टीमों के प्रमुख गेंदबाज चोट की वजह से बाहर हैं। इसके बावजूद कांटे की टक्कर होना तय है.  

इस खबर का पूरा वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-

https://youtu.be/9wDBi5b5rp0

पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं. तब विराट कोहली कप्तान थे. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही बता दिया था कि, वह टूर्नामेंट के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ देंगे। 

उनके लिए बतौर कप्तान पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी मैच ना भूलने वाला रहा था. टीम इंडिया पहली बार किसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हारी थी. टूर्नामेंट के बाद रोहित शर्मा (Rohit sharma) नियमित कप्तान बने। अब रोहित के ऊपर पाकिस्तान से बदला लेने की जिम्मेदारी है.


मोहम्मद अनवार खान