Women's Cricket Match: बर्मिंघम के बाद अब इंग्लैंड के लिए रवाना होगी महिला क्रिकेट टीम: खेले जाएंगे तीन T20 और ODI मैच

Women's Cricket Match: बर्मिंघम के बाद अब इंग्लैंड के लिए रवाना होगी महिला क्रिकेट टीम: खेले जाएंगे तीन T20 और ODI मैच

बर्मिंघम (Burmingham) मे आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) में शानदार प्रदर्शन के साथ सिल्वर मेडल (Silver Medal) जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) अब जल्द ही इंग्लैंड (England) दौरे पर जायेगी। बता दें कि भारतीय टीम को इंग्लैंड में तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज (One Day Series) भी खेलनी है। इस दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों का एलान भी कर दिया है।  

जानकारी के अनुसार, अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने भारत के आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का चयन किया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 10 सितंबर से होगी। वहीं दौरे का अंतिम मैच 24 सितंबर को खेला जाएगा।   

बता दें कि, टी20 और वनडे सीरीज दोनों में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) टीम इंडिया की कप्तान (Captain) रहेंगी। वहीं स्टार ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) दोनों फॉर्मेट की सीरीज में उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगी। बता दें कि जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) चोटिल होने की वजह से दोनों सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं बन पायेंगी। दरअसल, जेमिमा रोड्रिग्स के हाथ में चोट लगी है, जिसकी वजह से वह इंग्लैंड के 100 बॉल वाले टूर्नामेंट यानी द हंड्रेड से बाहर हो गईं हैं। 

वहीं अगर बात करें चयनित खिलाड़ियों की तो भारत की T20I टीम (T20I Team) के लिए हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राधा यादव, सबिनेनी मेघना, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर) और के.पी. नवगिरे को चयनित किया गया हैं। 
 
साथ ही भारत की वनडे टीम (One Day Team) के लिए हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, एस मेघना, दीप्ति शर्मा, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, झूलन गोस्वामी और जेमिमा रोड्रिग्स का नाम सामने आया हैं। 

महिमा शर्मा