पूर्व मुख्यमंत्री की गाड़ी के सामने महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास: मंत्री के बेटे पर लगाया बेटी के अपहरण का आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री की गाड़ी के सामने महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास: मंत्री के बेटे पर लगाया बेटी के अपहरण का आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के काफिले के सामने उन्नाव की एक महिला ने बीते सोमवार की शाम को आत्मदाह करने की कोशिश की. 

उसने सपा सरकार में राज्यमंत्री रहे फतेहबहादुर सिंह के बेटे पर अपनी बेटी के अपहरण करने का आरोप लगाया है. 

वहां मौजूद एसीपी हजरतगंज की टीम ने उसे तुरन्त ही पकड़ लिया जिससे आत्मदाह करने की कोशिश नाकाम हो गई.  

महिला ने आरोप लगाया कि उन्नाव की सदर कोतवाली की पुलिस आरोपियों के खिलाफ दबाव में कार्रवाई नहीं कर रही है. 

इस वजह से उसकी बेटी का 50 दिन बाद भी कुछ भी पता नहीं चल पाया है. 

वहीं संबित पात्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, समाजवाद का समाज के प्रति असंवेदनशीलता तो देखिये.

सपा नेता के पुत्र रजोल सिंह ने बेटी को बंधक बनाया हुआ है, न्याय के लिए माँ जब सपा कार्यालय के बाहर अखिलेश जी से मिलने आई तो अखिलेश जी ने पीड़िता की मां से मिलने के बजाय उन्हें घसीट कर के हटवा दिया. समाजवाद का यही न्याय मॉडल है. 

आपको बता दें उन्नाव स्थित कांशीराम कालोनी में रहने वाले मुकेश की पत्नी रीता देवी ने पिछले महीने 8 दिसम्बर को सपा कार्यालय में शिकायती पत्र दिया था. 

जिसमे उसने आरोप लगाया था कि पूर्व राज्यमंत्री फतेह बहादुर सिंह के बेटे अरुण सिंह ने अपने दोस्तों के साथ उसकी बेटी को अगवा कर लिया है. 

इस सम्बन्ध में सदर कोतवाली की पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की. 

रीता ने आरोप लगाया कि पूर्व राज्यमंत्री का बेटा होने के कारण पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. 

वहीं एफआईआर दर्ज कराये 48 दिन हो गये हैं। पीड़िता का आरोप है कि वह कई बार सीओ से मिल चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

मोहम्मद आमिर