भारी बारिश से नेपाल की नदियों का बढ़ा जलस्तर, प्रशासन की ढ़िलाई से लोग परेशान

भारी बारिश से नेपाल की नदियों का बढ़ा जलस्तर, प्रशासन की ढ़िलाई से लोग परेशान

नेपाल और मोतिहारी में लगातार बारिश से लालबकेया, ललबेगिया, डुमरिया घाट, गंडक और बूढ़ी गंडक नदियों के बढ़ते जलस्तर से बाढ़ का खतरा मंडराने का डर है।

शिवहर-मोतिहारी SH 54 पर लगातार बारिश और बाल्मिकीनगर बैराज से छोड़े गए पानी से सड़के बंद हो गई है।

लगातार बारिश और प्रशासन की सुस्त चाल से नदियों के किनारे गांव खासतौर पर सगौली के गांव पर नदियों में हो रहे कटाव से घरों के नदी में विलीन होने के खतरे से लोग परेशान है।

लोगो का कहना है बाढ़ और कटाव को देखते हुए जिला प्रशासन कटाव पर रोक लगाने की व्यवस्था कर रही है और कही तो बोर भी देखे गए।

मोतिहारी में हो रही इस लगातार बारिश से फसलों के नुक्सान से लोग काफी परेशान है।

हेमलता बिष्ट