Uttar Pradesh: हापुड़ में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की सप्लाई करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ (Hapur) में पशुओं के लिए प्रतिबंधित इंजेक्शन की सप्लाई करने वाले दो तस्करों को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. औषधि विभाग के अफसरों ने कार्रवाई करते हुए तस्करों के पास से 7 लाख 90 हजार का माल बरामद किया है. आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.
आपको बता दे मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को रात में सहायक आयुक्त औषधि के निर्देश में मेरठ (Meerut) और हापुड़ जिले के औषधि निरीक्षक पीयूष कुमार (Piyush Kumar) की टीम ने बाइक सवार दो युवकों नवीन गर्ग (Naveen Garg) और संजय (Sanjay) को पकड़ लिया. उनके पास से 200 वायल ऑक्सीटोसिन के इंजेक्शन बरामद किए. जिसके बाद उन्हें सील कर दिया गया है साथ ही उनके नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जाएंगे.

उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जितेन्द्र गुप्ता (Jitendra Gupta) के अनुसार मवेशियों में दूध का प्रवाह बढ़ाने के लिए ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन का बड़े पैमाने पर प्रयोग किया जाता है.