महाराष्ट्र में हुआ दर्दनाक हादसा: भाजपा विधायक के बेटे सहित 7 स्टूडेंट्स की मौत
महाराष्ट्र के वर्धा में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक कार ब्रिज से नीचे गिर गई और इस दुर्घटना में भाजपा विधायक विजय रहांगडाले के बेटे आविष्कार रहांगडाले समेत 7 मेडिकल स्टूडेंट्स की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार मेडिकल छात्र रात को खाना खाने के बाद वर्धा जा रहा थे.
जब कार ब्रिज से गुजर रही थी उस दौरान ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और कार करीब 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी.
इस दुर्घटना में कार पूरी तरह से तहस-नहस हो गई. आपको बता दें विजय रहांगडाले महाराष्ट्र की तिरोड़ा विधान सभा सीट से विधायक हैं.
जो गाड़ी ब्रिज से गिरी उसमें विधायक विजय रहांगडाले के बेटे आविष्कार रहांगडाले भी मौजूद थे.
दुर्घटना में आविष्कार रहांगडाले की मौत हो गई. आविष्कार रहांगडाले एक मेडिकल स्टूडेंट थे.
इस हादसे में आविष्कार रहांगडाले के साथ 6 अन्य मेडिकल छात्रों की भी मौत हो गई है.
वहीं वर्धा के एसपी प्रशांत होल्कर का कहना है कि ये हादसा वर्धा में सेलसुरा के पास बीती रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ. मृतक वर्धा जा रहे थे.
लेकिन उनकी कार रास्ते में ही ब्रिज से नीचे गिर गई. इस हादसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया हैं.
साथ ही मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News