The Kerala Story Box Office Collection Day 20: फिल्म की कमाई में आई गिरावट, 20वें दिन कमाये इतने करोड़

अदा शर्मा (Adah Sharma) की द केरला स्टोरी को रिलीज हुए 20 दिन हो चुके है। कम बजट में बनी ये फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर रही थी। लेकिन वहीं अब फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही है। सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) के डायरेक्शन मे बनी द केरला स्टोरी को भारत में सफलता मिलने के बाद विदेश में भी रिलीज किया गया।
आपको बता दें कि, कुछ दिन पहले ही द केरला स्टोरी ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री की है। द केरला स्टोरी की रफ्तार देख लगा रहा था कि, वह 200 करोड़ के बाद अब 250 करोड़ की ओर बढ़ने लगी है। हालांकि, फिल्म की रफ़्तार थोड़ी धीमी हो गई हैं. द केरला स्टोरी (The Kerala Story) ने बीते सोमवार यानी 18 मई को 4.50 करोड़ का कलेक्शन किया। जिसके साथ ही फिल्म ने देशभर में 200 करोड़ का अकड़ा पार कर लिया। वहीं मंडे टेस्ट के बाद द केरला स्टोरी के कमाई में गिरावट नज़र आई।
The Kerala Story Day 20 Night Occupancy: 16.32% (Hindi) (2D)
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) May 24, 2023
#TheKeralaStory
https://t.co/BBWBe1vwpi
बता दें कि, फिल्म ने बीते मंगलवार को 3.50 करोड़ कमाई की। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को द केरला स्टोरी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 3.20 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। इसके साथ ही द केरला स्टोरी ने देशभर में अब तक 210.17 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।