मौत की सेल्फ़ी: नालंदा में बोगी पर चढ़कर ले रहा था सेल्फी, आया हाईटेंशन तार की चपेट में।

मौत की सेल्फ़ी: नालंदा में बोगी पर चढ़कर ले रहा था सेल्फी, आया हाईटेंशन तार की चपेट में।

नालंदा (Nalanda) में दो युवक बेपटरी हुई मालगाड़ी की बोगी पर चढ़कर सेल्फी (selfie) ले रहे थे। तभी अचानक से दोनों हाईटेंशन लाइव वायर (High tension Wire) की चपेट में आ गए। इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया है।

बता दे कि झारखंड (Jharkhand) से आ रही कोयले से लदी मालगाड़ी इस्लामपुर-फतुहा रेलखंड से गुजर रही थी। तभी एकंगरसराय स्टेशन के पास मालगाड़ी के 9 डिब्बे पटरी उतर गए। हादसे के तुरंत बाद ही घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं कुछ युवक बेपटरी हुए डिब्बों पर चढ़कर सेल्फी लेने लगे और उनमें से एक की करंट (Current) की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कोसियावां गांव निवासी 22 साल के सूरज कुमार (Suraj Kumar) के रूप में हुई है। जबकि घायल की पहचान गड़ेरिया बीघा गांव निवासी छोटू कुमार (Chotu Kumar) है। जिसे इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।

इस घटना का वीडियो (Video) भी सामने आया हैं, जो कि सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है। वीडियो में साफ नज़र आ रहा है कि कुछ युवक बेपटरी हुई मालगाड़ी के डिब्बे के ऊपर चढ़े हुए हैं। तभी दोनों हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए और एक तेज रोशनी हुई। जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई। 

महिमा शर्मा