Raipur: रिसेप्शन की रात पति ने पत्नी पर चाकू से किया हमला, दरवाजा तोड़ कर पुलिस ने शवों को किया बरामद

Raipur: रिसेप्शन की रात पति ने पत्नी पर चाकू से किया हमला, दरवाजा तोड़ कर पुलिस ने शवों को किया बरामद
Dead bodies of newly Married Couple

रायपुर (Raipur) में पुलिस (Police) ने एक घर से पति और पत्नी के शव बरामद किए हैं. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा, पुलिस को आशंका है कि, विवाद के बाद पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या की होगी. आगे अधिकारियों ने बताया कि, पुलिस ने मंगलवार की शाम शहर के टिकरापारा (Tikrapara) थाना क्षेत्र अंतर्गत बृजनगर (Brijnagar) स्थित एक मकान से असलम (Aslam) उम्र 24 वर्ष और उसकी पत्नी कहकशा बानो (kahkasha Bano) उम्र 22 वर्ष के शव बरामद किए थे, शवों पर चाकू से वार के निशान थे.

पुलिस अधिकारियों बताया कि, असलम और कहकशा की शादी रविवार को हुई थी और मंगलवार की रात शादी का रिसेप्शन रखा गया था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, जब दोनों समारोह के लिए अपने कमरे में तैयार हो रहे थे, तभी दूल्हे की मां ने दुल्हन की चीख-पुकार सुनी और वहां पहुंची.

अधिकारियों के मुताबिक, जब दूल्हे की मां ने कमरे के अंदर जाने की कोशिश की तो कमरा अंदर से लॉक था और आवाज देने पर दोनों ने कोई जवाब नहीं दिया. जिसके बाद में परिवार के सदस्यों ने खिड़की से झांककर देखा तो दोनों कमरे के अंदर खून से लथपथ पड़े हुए थे. परिवार के सदस्यों ने फ़ौरन इसकी सूचना पुलिस को दी.

घटना की जानकारी प्राप्त होने के बाद पुलिस टीम वहां पहुंची और दरवाजा तोड़कर दोनों के शव बरामद कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को आशंका है कि, किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई और पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर आत्महत्या कर ली. अधिकारियों ने बताया कि, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.