अचानक इन ट्रेनों का रूट बदलना का लिया गया फैसला, जानिए क्या है कारण

अचानक इन ट्रेनों का रूट बदलना का लिया गया फैसला, जानिए क्या है कारण

लखनऊ। सांध्य हलचल ब्यूरो

यूपी के अयोध्या-जफराबाद रेलखंड से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की ओर से शुक्रवार को यह सूचना जारी की गई है. अयोध्या-जफराबाद रेलखंड के गोसाईंगंज-कटेहरी उपखंड में रेलवे क्रासिंग पर हाइट सब-वे  निर्माण कार्य के कारण यह फैसला लिया गया है. इसके चलते 06 मार्च और 13 मार्च को सुबह 10:00 बजे से शाम पांच बजे तक रेलवे ट्रैफिक प्रभावित रहेगा.

इनमें किया गया है परिवर्तन

१. 05 मार्च और 12 मार्च को आरम्भ होने वाली गाड़ी संख्या 13010 डाउन(योगनगरी ऋषिकेश- हावड़ा एक्सप्रेस)  को अयोध्या कैंट-सुल्तानपुर-जफराबाद के रास्ते संचालित किया जाएगा.

२. ०५ मार्च एवं १२ मार्च  को आरम्भ होने वाली गाड़ी संख्या १३००९ अप (हावड़ा - योगनगरीऋषिकेश एक्सप्रेस) को जफराबाद -सुल्तानपुर- अयोध्या कैंट के रास्ते संचालित किया जाएगा. 

३. गाड़ी संख्या 15025 अप (मऊ-आनंदविहार एक्सप्रेस) 6 मार्च एवं 13 मार्च को अपने आरंभिक स्टेशन मऊ से अपने निर्धारित प्रस्थान समय  10:50 के स्थान पर 02 घंटे 40 मिनट देरी से चलेगी.

४. 05 मार्च  और 12 मार्च  को प्रारम्भ होने वाली गाड़ी संख्या 13308(फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस) मार्ग में 01 घंटा 45 मिनट विनियमित करके संचालित की जायेगी.