Patna Double Murder Incident: ग्रामीणों ने घर-गाड़ी और गोदाम में लगाई आग, प्रशासन ने परिवार को बचाया

पटना (Patna) के नदी थाना क्षेत्र के जेठूली गांव (Jethuli Village) में पार्किंग के विवाद को लेकर दो गुटों में हुए मारपीट और अंधाधुंध फायरिंग की घटना में दो लोग गौतम कुमार (Gautam Kumar) और रौशन कुमार (Roshan Kumar) नामक युवक की मौत हो गई है. घटना से आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. आपको बता दे कि, आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी उमेश राय (Umesh Rai) के घर पर जमकर पथराव किया, वहीं उमेश राय के घर, सामुदायिक भवन, आईटीआई सेंटर और गोदाम को भी आग के हवाले कर दिया. इसके चलते आक्रोशित ग्रामीणों ने उमेश राय की गाड़ी स्कॉर्पियो (Car Scorpio) में भी आग लगा दी.
इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की गाड़ी को भी आग बुझाने से रोक दिया. आगबबूला हुए लोगों ने पुलिस टीम (Police Team) पर भी जमकर पथराव किया. मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घर में फंसे उमेश राय के परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हंगामा कर रहे उपद्रवियों को खदेड़ दिया. इस घटना को लेकर इलाके में दहसत का माहौल बना हुआ है. भारी संख्या में पुलिस टीम मौके पर मौजूद है.
आपको बता दे कि, व्यामशाला की जमीन को लेकर उमेश राय (Umesh Rai) और चंद्रिका राय (Chandrika Rai) का लंबे समय से विवाद चल रहा था. विवाद के चलते रविवार को गाड़ी पार्किंग (Car Parking) को लेकर दोनों पक्षो के लोग आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट, पथराव और अंधाधुंध फायरिंग होने लगी जिसमें गोली लगने से गौतम कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं गंभीर रूप से घायल हुए रौशन कुमार ने इलाज के दौरान पीएमसीएच (PMCH) में दम तोड़ दिया. अन्य तीन घायलों का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है.