PM Narendra Modi: न्यू लुक में बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचे पीएम मोदी, बाघों के आंकड़े करेंगे जारी

PM Narendra Modi: न्यू लुक में बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचे पीएम मोदी, बाघों के आंकड़े करेंगे जारी
Prime Minister Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज कर्नाटक के दौरे पर हैं। पीएम आज राज्य के बांदीपुर (Bandipur) और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व (Mudumalai Tiger Reserve) का दौरा करेंगे। यहां पीएम बाघों को बचाने के लिए 50 साल पहले शुरू किए गए प्रोजेक्ट टाइगर की सालगिरह पर कार्यक्रम का उद्घाटन भी करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आज देश में बाघों की जनसंख्या के आंकड़े भी जारी करेंगे। 

आपको बता दें प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक (Karnataka) के बांदीपुर टाइगर रिजर्व (Bandipur Tiger Reserve) में रविवार सुबह जंगल ‘सफारी’ का लुत्फ उठाया। मिली जानकारी के अनुसार टाइगर रिजर्व में उनका सफर एक घंटे से ज्यादा का रहा। जिसके दौरान पीएम ने अभयारण्य में हाथी शिविर का भी दौरा किया। इस दौरान पीएम विशेष ड्रेस में दिखाई दिए।

प्रधानमंत्री (PM) के कार्यक्रम के मुताबिक वह बांदीपुर बाघ अभयारण्य (Bandipur Tiger Reserve) का सुबह ही दौरा करेंगे और करीब 11 बजे बाघ गणना के आंकड़े भी जारी करेंगे। पीएम मोदी ‘बाघ संरक्षण के लिए अमृत काल का विजन’ जारी करेंगे और ‘इंटरनेशनल बिग कैट्स अलायंस’ (IBCA) की शुरुआत भी करेंगे।