Mumbai: प्लास्टिक बैग में मिला महिला का सड़ा हुआ शव, बेटी से हो रही है पूछताछ

मुंबई (Mumbai) के लालबाग (Lalbagh) इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. इब्राहिम कासिम बिल्डिंग (Ibrahim Kasim Building) की पहली मंजिल पर एक फ्लैट से पुलिस (Police) को 53 साल की एक महिला की लाश बरामद हुई है. मृतक महिला की पहचान वीना जैन (Veena Jain) के रूप में हुई है. वीना जैन के हाथ और पैर जैसे शरीर के कुछ हिस्सों को काट दिया गया था. इस मामले को लेकर उसकी बेटी रिंपल जैन (Rimple Jain) से पूछताछ की जा रही है.
डीसीपी प्रवीन मुंधे (DCP Praveen Mundhe) के अनुसार मंगलवार की रात करीब साढ़े 9 बजे मृतक महिला के भाई और भतीजे ने मुंबई की कालाचौकी पुलिस स्टेशन (Kalachowki Police Station) में महिला के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. शिकायत प्राप्त होने के बाद जब पुलिस अधिकारी पुलिस टीम के साथ बिल्डिंग में पहुंचे और उस वक्त घर में तलाशी के दौरान महिला का शव एक प्लास्टिक बैग में डीकंपोज अवस्था में मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (PostMortem) के लिए भेज दिया है.
आपको बता दे डीसीपी प्रवीन मुंधे ने कहा कि, "53 वर्षीय महिला का सड़ा हुआ शव लालबाग इलाके में एक प्लास्टिक की थैली में मिला था. मृतक महिला की 21 वर्षीय बेटी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. पुलिस महिला के मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.