Multi Commodity Exchange: सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, चांदी की चमक बरकरार

घरेलू वायदा बाजार यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को सोने की कीमत में बढ़त नज़र आयी। लगातार दूसरे दिन सोने की कीमत 56,746 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। जानकारों के अनुसार, ग्लोबल मार्केट में गुरुवार को आई जोरदार तेजी की वजह से घरेलू बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त हुई है। हालांकि आज ग्लोबल मार्केट में सोना नरमी के साथ कारोबार कर रहा है।
बता दें कि, (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी वायदा आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 56,546 रुपए के मुकाबले बढ़कर 56,641 रुपए प्रति 10 ग्राम खुला। 56,746 और 56,603 के दायरे में कारोबार करने के बाद यह 154 रुपए यानी 0.27 फीसदी की मजबूती के साथ 56,700 रुपए प्रति 10 ग्राम देखा गया।
वहीं चांदी का बेंचमार्क मार्च वायदा आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 68,359 रुपए के मुकाबले चढ़कर 68,654 रुपए प्रति किलोग्राम खुला। 68,980 और 68,580 रुपए प्रति किलोग्राम के दायरे में कारोबार करने के बाद यह 586 रुपए यानी 0.86 फीसदी की मजबूती के साथ 68,945 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।