Maharashtra: हैवी व्हीकल चुराने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश, चोरी किये गए 53 वाहन जब्त

Maharashtra: हैवी व्हीकल चुराने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश, चोरी किये गए 53 वाहन जब्त
Interstate Gang Stealing Heavy Vehicles

महाराष्ट्र (Maharashtra) मे मीरा भयंदर पुलिस (Mira Bhayandar Police) की क्राइम ब्रांच यूनिट ने हैवी व्हीकल चुराने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी किये गये 53 वाहनो को जब्त किया गया हैं. जिसमें 48 आयशर टेंपो ,2 टाटा टेंपो, एक अशोक लेलैंड2 क्रेटा कार भी शामिल है.

मीरा भयंदर वसई विरार के पुलिस कमिश्नर मधुकर पांडे (Police Commissioner Madhukar Pandey) ने जानकारी देते हुए बताया कि, दिसंबर महीने में काशीमीरा से एक आयशर टेंपों के चोरी होने की शिकायत मिली थी. जिसकी जांच में हाईवे टोल नाकों पर लगे सीसीटीवी कैमरो (CCTV Camera) को खंगाला गया. जिसके चलते पुलिस राजस्थान बोर्डर (Rajasthan Border) पर पहुंच गई. वहां पता चला की चोरी किये गए टेंपो का टोल देने के लिए फास्ट टैग (FastTag) का इस्तेमाल किया गया था.

जिससे पुलिस को एक मोबाइल नंबर प्राप्त हुआ जिसके जरिए पुलिस टेंपो चोरों तक पहुंच गई. जांच के द्वारान पुलिस को पता चला कि, गिरोह बड़े पैमाने पर टेंपो चोरी कर बेचने की फिराक में था.

आपको बता दे कि, स्थानीय पुलिस सहायता से 53 चोरी की गाड़ियों को जब्त किया गया हैं. जिनकी बाजार में कीमत करीबन साढ़े चार करोड़ रुपये की है. पुलिस कमिश्नर मधुकर पांडे के अनुसार पूर्वी भारत (Eastern India) जहां गाड़ियां दस साल के बाद स्क्रैप कर दी जाती हैं, वहां की स्क्रैप गाड़ियों के नंबर प्लेट चोरी की गाड़ियों पर लगाकर और दस्तवेजो में हेराफेरी कर ये गाड़िया सस्ते दामों में बेच देते थे.