Maharashtra: इंजीनियर ने पत्नी और बेटे को पॉलीथिन से गला दबाकर उतारा मौत के घाट, फिर खुद लगा ली फांसी

Maharashtra:  इंजीनियर ने पत्नी और बेटे को पॉलीथिन से गला दबाकर उतारा मौत के घाट, फिर खुद लगा ली फांसी

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) शहर में बुधवार को एक IT इंजीनियर ने अपनी पत्नी और 8 साल के बेटे की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली. मिली जनकारी जानकारी के अनुसार आरोपी पति ने प्लास्टिक की पॉलीथिन को अपनी पत्नी और बेटे के सिर में लपेट कर दोनों की हत्या की. जब तक दोनो की सांसें बंद नहीं हुईं, तब तक आरोपी बेहरहमी से दोनों के सिर पर प्लास्टिक की पॉलिथिन बांधे रहा. दोनों की हत्या करने के बाद उसने फाशी लगाकर खुदकुशी कर ली. शुरुआती जांच के अनुसार पता चला हैं की, आर्थिक परेशानी की वजह से इंजीनियर ने यह कदम उठाया। 

आपको बता दे कि, पुणे शहर के औंध इलाके में बुधवार को 44 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer), उसकी पत्नी और उसका आठ साल का बेटा अपने फ्लैट में मृत मिले. चतुश्रृंगी पुलिस (Chatushrungi Police) थाने के अधिकारी ने बताया कि, ऐसा लगता है कि "व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी और बेटे की हत्या की और फिर खुद फांसी लगा ली". उन्होंने बताया कि, "मृतकों की पहचान सुदीप्तो गांगुली (Sudipto Ganguly), पत्नी प्रियंका (Priyanka) और बेटे तनिष्क (Tanishq) के रूप में हुई है.

पुलिस अधिकारी आगे बताते हुए कहा कि, "घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट (Suicide Note) नहीं मिला है. सुदीप्तो ने सॉफ्टवेयर कंपनी में अपनी नौकरी छोड़ दी थी और अपना कारोबार शुरू किया था. पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है.