Madhya Pradesh: कबाड़ चोरी करने गए 4 लोगों की मौत, पुलिस जांच में जुटी
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल में साउथ ईस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड (SECL) की कई सालों से बंद पड़ी बंद पड़ी धनपुरी यूजी माइन्स में कबाड़ चोरी करने गए 4 लोगों की मौत हो गई. जिनकी पहचान हजारी कोल, कपिल विश्वकर्मा, राज महतो, राहुल कोल के रूप में हुई है. यह मामला देर रात का बताया जा रहा है. पुलिस मौके पर मौजूद है, पुलिस को आशंका है कि, इन चारों की मौत दम घुटने के कारण हुई है. एक आदमी बाहर खड़ा होकर पहरेदारी कर रहा था और चार माइन्स के अंदर घुसे थे. पुलिस को आशंका है कि, खदान के अंदर निकलने वाली गैस के कारण दम घुटने से मौत हुई है.
आपको बता दें पुलिस के मुताबिक कई लोग बंद पड़ी खदानों में जाकर खदान के अंदर बंद पड़ी खराब मशीनों के पुर्जे, लोहे, कबाड़ आदि चोरी करने के इरादे से घुसते हैं. और बंद खदानों के अंदर काफी दूर तक चले जाते हैं, जिसके कारण वहां पर हवा नहीं मिल पाती हैं. खदानों में जहरीली गैस भी निकलती रहती है. जब कल रात 4 लोग खदान के अंदर घुसे तो एक व्यक्ति बाहर पहरेदारी कर रहा था. जब काफी देर तक उसे अंदर गए लोगों की कोई खबर नहीं मिली तो उसने अपने घरवालों को बताया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी. शुरूआती जांच में गैस रिसाव मौत का कारण माना जा रहा है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.