न्यू कैंपस में व्याप्त अव्यवस्थाओं के विरोध में ABVP का प्रदर्शन

न्यू कैंपस में व्याप्त अव्यवस्थाओं के विरोध में ABVP का प्रदर्शन

लखनऊ। सांध्य हलचल ब्यूरो

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP ) ने  लखनऊ विश्वविद्यालय नवीन परिसर में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. परिषद की ओर से निदेशक बीडी सिंह को ज्ञापन सौंपा गया. इकाई अध्यक्ष पीयूष शुभम शुक्ला ने छात्रों से कहा कि, 'नवीन परिसर में छात्रों की समस्याओं को लेकर प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है.  इंजीनियरिंग, लॉ , फॉर्मेसी जैसे कोर्स के विद्यार्थियों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है. यदि यह परिस्थिति नहीं सुधरी तो एक हफ्ते के भीतर विश्वविद्यालय में बड़ा आंदोलन करने के लिए छात्र विवश होंगे'.

कैंपस में ,न कॉफी है,न पानी, न ही कुर्सियाँ': इकाई मंत्री

इकाई मंत्री ज्ञानेंद्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि कुलपति महोदय को महीनों से नए विश्वविद्यालय छात्रों ने नहीं देखा है. हम भी विश्वविद्यालय के छात्र हैं किन्तु उन्हें कभी हमारे साथ कॉफी पीने और समस्याओं को जानने का प्रयास नहीं किया क्योंकि यहाँ न कॉफी है,न पानी, न ही कुर्सियाँ'. राहुल शुक्ला  ने कहा ,'विश्वविद्यालय प्रशाशन से पेयजल,शौचालय, सुरक्षा हेतु सीसीटीवी, बैठने के लिए बेंच इत्यादि जैसे मूलभूत सुविधाओं को एक हफ्ते में दुरुस्त कराने की माँग करते हुए चेतावनी दी कि ऐसा ना होने पर सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ी जाएगी'.इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री सत्यम मिश्र जी, अभिमन्यु सिंह राज्य विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख, अनिवेश सिंह, प्रशांत, वैष्णव, राहुल शुक्ल, शिवम पांडेय, रामाकांत चौधरी ,रमन प्रताप सिंह,गौरव, राघव, मनीष तिवारी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.