Lucknow: सलीम से बने राजवीर, हवन पूजन का वीडियो हुआ वायरल
पत्नी पर घरवालों के जुल्म बढ़ते देखकर सलीम (Saleem) नमक शख़्स ने इस्लाम (Islam) छोड़कर सनातन (Sanatan) धर्म को अपना लिया। बताया जा रहा है कि यह मामला अयोध्या (Ayodhya) रोड लखनऊ (Lucknow) का है. जहाँ सलीम (Saleem) नमक व्यवसायी अब राजवीर सिंह (Rajveer Singh) बन गए। जानकारी के अनुसार राजवीर (Rajveer) की पत्नी ने अपने ससुराल वालो पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था कि जब सलीम (Saleem) यानि राजवीर (Rajveer) घर पर नहीं रहते है, तब उनके जेठ और ससुर व अन्य ससुरालीजन मांस बनाने और खाने का दबाव बनाते थे। आपको बता दें कि यह मामला बीबीडी (BBD) थाने में दर्ज हुआ था। वही अब सनातन (Sanatan) धर्म ग्रहण करने वाले सलीम (Saleem) यानी राजवीर सिंह (Rajveer Singh) ने गुरुवार को अपनी पत्नी और बेटी के साथ भगवा कपडे पहन कर हवन पूजन किया और वीडियो इंटरनेट मीडिया (Internet Media) पर वायरल कर दिया।
सलीम (Saleem) यानी राजवीर सिंह (Rajveer Singh) ने बताया कि "सनातन (Sanatan) धर्म में कोई आडम्बर नहीं सबसे अच्छा है"। आपको बता दें कि सलीम (Saleem) यानी राजवीर (Rajveer) के घर पर अखिल भारत हिंदू महासभा प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी (Shishir Chaturwedi) व अन्य लोग भी इस मौके पर शामिल हुए थे। जानकारी के लिए बता दें कि अयोध्या (Ayodhya) रोड पर रहने वाले राजवीर (Rajveer) ने 14 साल पहले एक हिंदू (Hindu) लड़की से शादी किया था। जिसके बाद महिला ने इस्लाम (Islam) धर्म को अपना लिया था।
राजवीर (Rajveer) के मुताबिक बाद में उनके घरवालों ने पत्नी को दहेज के लिए सताना व तंग करना शुरू कर दिया और आये दिन धर्म को लकेर उलटी सीधी टिप्पणी करते थे। आखिर में तंग आकर सलीम (Saleem) यानी राजवीर (Rajveer) ने पत्नी पर बढ़ते जुल्मों की वजह से सनातन (Sanatan) धर्म अपनाने की ठान ली और 20 दिन पहले सनातन (Sanatan) धर्म को अपना लिया। जिसके बाद से सलीम (Saleem) यानी राजवीर (Rajveer) को परिवार वाले बाहुबली एवं पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और अन्य प्रभावशाली लोगों के नाम से बड़े भाई और पिता धमकाने लगे।
मोहम्मद शारिक सिद्दीकी
Sandhya Halchal News