जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने शहीद हुए 5 जवानो को दी श्रद्धांजलि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे राजौरी का दौरा

जम्मू: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha) और भारतीय सेना के अधिकारियों ने शनिवार को राजौरी जिले (Rajouri district) में एक आईईडी विस्फोट (IED Blast) में शहीद हुए पांच सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. शनिवार यानी आज अधिकारियों के द्वारा यह जानकारी दी गयी. अधिकारियों के द्वारा पहले बताया गया था कि, राजौरी जिले के घने जंगलों वाले कांडी इलाके में शुक्रवार को आतंकवादियों (Terrorists) के द्वारा किए गए विस्फोट में सेना के पांच जवान शहीद हो गए और एक मेजर घायल हो गए हैं. विस्फोट की यह घटना आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे अभियान के समय हुई थी.
आपको बता दे कि, अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि, कांडी वन क्षेत्र (Kandi Forest Area) में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच अभी भी गोलीबारी अब जारी है. इस बीच, जम्मू में वायुसेना स्टेशन पर पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया, जहां उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उत्तरी कमान के जनरल उपेंद्र द्विवेदी (Upendra Dwivedi), पुलिस (Police) और अन्य सैन्य अधिकारियों के साथ शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.
जानकारी देते हुए बता दे कि, शुक्रवार को हुए इस विस्फोट में शहीद हुए सैनिकों में पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के पैराट्रूपर सिद्धांत छेत्री, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नाइक अरविंद कुमार, उत्तराखंड के गैरसैंण के लांस नाइक रुचिन सिंह रावत, जम्मू के हवलदार नीलम सिंह और हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के पैराट्रूपर प्रमोद नेगी शामिल हैं.
बता दे कि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) भी इस बीच जम्मू पहुंचे हैं और वह राजौरी में मुठभेड़ स्थल का दौरा भी करने जा रहे हैं. इससे पहले उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों में जारी मुठभेड़ के बीच शनिवार को मुठभेड़ स्थल का दौरा किया हैं.