Karnataka: गुरु बना हैवान-चौथी क्लास के छात्र को मारा फावड़ा, बालकनी से दिया धक्का, मौत

कर्नाटक (karnataka) के एक स्कूल (School) की चौथी क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र (Student) की टीचर (Teacher) की पिटाई से मौत हो गई. पुलिस (Police) के मुताबिक, टीचर ने 10 साल के छात्र को पहले बुरी तरह से पिटा, फिर उसे फावड़ा मारा और उसके बाद छात्र को स्कूल की पहली मंजिल की बालकनी से धक्का दे दिया. गंभीर हालत में बच्चे को अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया, अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बच्चे के परिवार की शिकायत पर आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी टीचर फरार है.
आपको बता दे, गडक जिले (Gadak district) के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शिवप्रकाश देवराजू (Shivprakash Devaraju) ने मीडिया (Media) को बताया कि, ' यह मामला राज्य के उत्तरी हिस्से में हगली गांव (Hagli Village) के आदर्श प्राथमिक विद्यालय (Adarsh Primary School) का है. आरोप है कि, स्कूल में कॉन्ट्रैक्ट टीचर मुथप्पा (Muthappa) ने चौथी क्लास के छात्र भरत (Bharat) को पहले फावड़े से घायल किया. फिर उसे बालकनी से फेंक दिया.
पुलिस के अनुसार, आरोपी टीचर ने छात्र भरत की मां की भी पिटाई की थी, जो स्कूल में एक शिक्षिका भी हैं. फिलहाल उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस के अनुसार, पिटाई का कारण पारिवारिक विवाद भी हो सकता है. फिलहाल पुलिस आरोपी टीचर की तलाश में जुटी है..