Kanpur: संयुक्त सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष ने महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन, कर्मचारियों के साथ दबंग लोग करते अभद्रता

Kanpur: संयुक्त सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष ने महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन, कर्मचारियों के साथ दबंग लोग करते अभद्रता
संयुक्त सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष सुनील सुमन

उत्तर प्रदेश संयुक्त सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष सुनील सुमन (Sunil Suman) के आवाहान पर यूनियन के समस्त कर्मचारियों के द्वारा आपका ध्यान पूर्व कर्मचारियों से संबंधित निस्तारण मांगों हेतु संगठन द्वारा निरंतर पत्राचार के माध्यम से निस्तारण कराये जाने का प्रयास किया जाता रहा है।

किन्तु विभागीय कुछ कतिपय कर्मचारियों द्वारा अभी तक पत्र पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी है, तथा कर्मचारियों की समस्याओं की सुनवाई अभी तक किसी भी अधिकारियों ने नहीं की है, जो समस्याएँ निम्न है। जिस पर आज अपनी मांगों को लेकर विभागीय अनदेखी से नाराज संयुक्त सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष सुनील सुमन ने आज महाप्रबंधक (General Manager) को ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन के माध्यम से मांग की गयी कि, दिये गये मांग पत्र पर जल्द विभाग अगर उचित कार्यवाही नहीं करता तो नाराज कर्मचारी प्रदर्शन के लिये बाध्य होगी। महाप्रबन्ध को जलकल को दिये गये 8 सूत्रीय ज्ञापन में मांग की गयी है कि, जिसमें प्रमुख रूप से कर्मचारियों के साथ साइड पर दबंग लोगों के द्वारा अभद्रता की जाती है और सूचना देने पर भी अधिकारी नहीं पहुंचते है.

इसलिये तत्काल विभाग की तरफ से एफ0आई0आर0 (FIR) कराई जाने की मांग, सरकारी आवासों को सेवानिवृत्त हो चुके विभागीय कर्मचरियों से खाली कराकर वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों को दिये जाये साथ ही जर्जर हो चुकी आवासीय कालोनियों को ठीक कराया जाये, प्रतिमाह जो कर्मचारियों का रिटायरमेंट हो रहा है कार्यक्षेत्र बढ रहे है और कार्य की बढोत्तरी होती जा रही है.

जिससे कर्मचारियों की कमी होती जा रही है, और कार्य क्षेत्र में कार्य नहीं हो पा रहा है. इन समस्याओं को देखते हुये कर्मचारी रखे जाये। इसी तरह कर्मचारियों को वेतन स्लीप दिये जाने की टंकियों पर हो रही अराजकता को रोकने के लिये गार्ड नियुक्त किये जाने और विभागीय वाहनों का बीमा कराया जाने की मांग की गयी है। 

आज संगठन की ओर से सोपे गये ज्ञापन में (मंत्री) सुशील सागर, (कोषाध्यक्ष) वीरू (कार्यालय मंत्री) अजय (कार्यकारिणी सदस्य) विक्की तुरकेल, (संगठन मंत्री) सनी कमल, सचिन, धर्मेन्द्र, श्लक्ष्मण, चुन्नू भगत, अंकित, तुलसी निर्भय, रवि बिहारी सहित आदि कर्मचारी साथी सम्मिलित थे।