कंगना रनौत को लोगो ने किया ट्रोल: कहा- 'क्या बकवास है ये?'
मंगलवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक वीडियो शेयर किया, जिसमे आजादी से पहले के कुछ रेयर वीडियो और तस्वीरें दिखाई।
इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने लिखा, 'हमारा पहला नेशनल एन्थम। एन्जॉय। हमारे सभी देशवासियों को एडवांस में रिपब्लिक डे की शुभकामनाएं।'
इस पोस्ट पर काफी लोगो ने कंगना रनौत की तारीफ की तो वहीं तमाम ने उन्हें ट्रोल भी किया।
एक यूजर ने लिखा, 'ये गलत जानकारी है मेरी प्यारी दीदी। हमारा पहला राष्ट्रगान रबींद्रनाथ टैगोर ने लिखा था।'
इसी पोस्ट पर विकीपीडिया का लिंक शेयर करते हुए एक यूजर ने जवाब दिया, 'पहले थोड़ी जानकारी जमा कर लो। मेरे पास तुमसे ज्यादा जानकारी है।'
अन्य यूजर ने लिखा, 'मैंने हाल ही में इसे 'बोस' वेब सीरीज में सुना था।'
कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, 'क्या बकवास है। मणिकर्णिका को रिलीज हुए 3 साल हो चुके हैं और कोई अच्छी रील शेयर करने की बजाए आप ये सब शेयर कर रही हैं।'
कंगना की पोस्ट पर यूजर ने लिखा, 'वीडियो की शुरुआत ऐसी है जैसे सोवियत रूस दिखाया जा रहा हो।' एक शख्स ने गुस्से वाले इमोजी बनाकर लिखा, 'क्या बकवास है ये?'
एक ट्रोल ने लिखा, अगर संभव हो तो इस वीडियो का लिंक शेयर कीजिए।
कंगना के सपोर्ट पर एक यूजर ने लिखा, 'मुझे लगता है कि हमारा अभी वाला राष्ट्र गान ज्यादा अच्छा है। उर्दू वाले सिंबल के साथ ये वाला थोड़ा ज्यादा ही सेकुलर लग रहा है।'
वर्क फ्रंट की बात करे तो कंगना रनौत फिल्म 'धाकड़' और 'तेजस' में जल्द ही काम करते नजर आने वाली है।
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News