KL Rahul Athiya Shetty Wedding: 100 मेहमानों के बीच करेंगे शादी ,अथिया और राहुल

KL Rahul Athiya Shetty Wedding: 100 मेहमानों के बीच करेंगे शादी ,अथिया और राहुल
KL Rahul, Athiya Shetty

क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अब इन दोनों ने शादी करने का फैसला किया है. सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी और केएल राहुल के घर शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. बता दे कि, अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया (Times Of India) की खबर के अनुसार अथिया शेट्टी और केएल राहुल 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

ऐसे में आज यानी 21 जनवरी को दोनों के यहां शादी की रस्में शुरू हो रही हैं. अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी सुनील शेट्टी के आलीशान खंडाला बंगले (Khandala Bungalows) में होगी. जबकि मेहंदी की रस्म 22 जनवरी को होगी. यह रस्म घर के अंदर ही होगी और अन्य फंक्शन भी होंगे. 

आपको बता दे कि, 23 जनवरी को अथिया और राहुल सिर्फ 100 मेहमानों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधेंगे. शादी में आने वाले सभी मेहमानों को हिदायत दी गई है कि, वह शादी की तस्वीरों (Photos) को पोस्ट न करें और उनके फोन (Phone) दूर रखे जाएंगे. यानी सभी मेहमानों को पहले ही बता दिया गया है कि, वह अपने साथ कोई भी मोबाइल फोन न रखें. 

मिली जानकारी के अनुसार अथिया और राहुल की शादी में बॉलीवुड (Bollywood) के अलावा क्रिकेट (Cricket) जगत की कई जनि - मानी हस्तियां शामिल होने वाली हैं. बता दे कि, हल्दी, मेहंदी, संगीत और बहुप्रतीक्षित डी-डे जैसे सभी फंक्शन के साथ केएल राहुल और अथिया शेट्टी की एक बड़ी साउथ इंडियन वेडिंग (South Indian Wedding) होने जा रही है.