जूनियर टीईटी में 2017 से मेल खाया 2021 का पेपर: रिजल्ट पर पड़ा भारी असर
यूपी टीईटी में 2017 के सवालों की पुनरावृत्ति केवल कुछ प्रश्नों तक सीमित नहीं है। जूनियर स्तर पर 2017 के पेपर से सारे सवाल आए है।
सवालों की मूल भाषा समान है बस उत्तर के क्रमांक में बदलाव हुए है। रविवार को दो पालियों में हुए इस परीक्षा में 2021 में 2017 के पेपर से रिपीट हुए सवाल में पांच-पांच सवालों का पैटर्न है।
जूनियर की सापेक्ष प्राइमरी स्तर पर रिपीट सवालों की संख्या कम है। सोमवार को 2017 और 2021 टीईटी की मूल बुकलेट से मेल खाने पर सभी छात्र दंग रह गए।
पुराने पेपर से सवाल आने का असर रिजल्ट पर पड़ सकता है। औसत प्राप्तांक के साथ उत्तीर्ण प्रतिशत के बढ़ने की उम्मीद है।
बुकलेट सीरीज ‘सी’ से जूनियर स्तर पर 2017 और 2021 में दोनों के सवालों का मेल किया गया। चाइल्ड डवलपमेंट पैडॉगॉगी सेक्शन में रविवार को आया प्रश्न 2017 के 24 वें नंबर पर है।
प्रश्न दो, तीन, चार और पांच 2017 की बुकलेट में 25-28 तक क्रमवार है। प्रश्न रविवार के पेपर में समान है, पर उत्तर के क्रमांक में बदलाव है।
जो 2017 की बुकलेट में 14-18 नंबर पर हैं, वे प्रश्न 6 से 10 तक 2021 के पेपर में है। पांच-पांच प्रश्नो के ग्रुप को सभी सेक्शन में आगे-पीछे किया गया है।
दोनों बुकलेट के सवाल मिलाने पर 2017 के पेपर से प्राइमरी स्तर के टीईटी में कक्षा 1 से 5वीं तक में चाइल्ड डवलपमेंट पैडॉगॉगी सेक्शन में 15, हिन्दी में 23, अंग्रेजी में 8, संस्कृत में 18, गणित में 16 और पर्यावरण अध्ययन में 17 सवाल आये है।
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News