IPL 2023 CSK vs RR Highlights: राजस्थान ने चेन्नई को 3 रन से हराया, आखिरी 3 गेंद पे नहीं बने 7 रन

IPL 2023 CSK vs RR Highlights: राजस्थान ने चेन्नई को 3 रन से हराया, आखिरी 3 गेंद पे नहीं बने 7 रन
Mahendra Singh Dhoni And Rajasthan Royals

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 17वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) को हराकर तीसरी जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही टीम अंक तालिका (Points Table) में शीर्ष पर पहुंच गई है। चेन्नई के लिए 200वें मैच में कप्तानी कर रहे महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 175 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम 172 रन ही बना पाई और मैच 3 रन से हार गई।

आपको बता दें कि, राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर ने 52 और देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) ने 38 रन की पारी खेली। अश्विन और हेटमायर ने 30-30 रन बनाए। चेन्नई के लिए रवींद्र जडेजा, आकाश सिंह और तुषार देशपांडे ने दो-दो विकेट लिए। वहीं मोईन अली को एक विकेट मिला।

चेन्नई  सुपरकिंग्स के लिए डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) ने 50, महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने 32 और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने 31 रन की पारी खेली। वहीं जडेजा 25 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान के लिए चहल और अश्विन ने दो-दो विकेट लिए। जैम्पा और संदीप शर्मा को एक-एक विकेट मिला। बता दें इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा की जोड़ी संदीप शर्मा के खिलाफ आखिरी 3 गेंदों में 7 रन नहीं बना पाई जिससे चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा.