कस्टम्स विभाग के हाथ लगी बड़ी सफलता : बरामद हुआ 100 करोड़ का हेरोइन व कोकीन

कस्टम्स विभाग के हाथ लगी बड़ी सफलता : बरामद हुआ 100 करोड़ का हेरोइन व कोकीन

एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) के अधिकारी अनिल कुमार (Anil Kumar) के खुफिया जानकारी से हुई छापेमारी में चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम्स विभाग (Customs Department) को बड़ी सफलता मिली।

11 अगस्त इथियोपियाई एयरलाइंस (Ethiopian Airlines) से अदीस अबाबा (Addis Ababa) से पहुंचे एक भारतीय यात्री इकबाल बी उरंदादी (Iqbal B Uranadi) से 9.590 किलोग्राम की हेरोइन और कोकीन जब्त की गई।

जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है।

बयान के मुताबिक, "यात्री और उसके सामना की जांच करने पर कोकीन और हेरोइन मिले। यात्री ने इसे चेक-इन बैगेज और जूते में छिपा रखा था। इसे नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम 1985 के तहत जब्त किया गया था। इसके बाद यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।"

हेमलता बिष्ट