Haryana: बंद कमरे में मृत मिला सरकारी टीचर का परिवार, इलाके में मचा हड़कंप

Haryana: बंद कमरे में मृत मिला सरकारी टीचर का परिवार, इलाके में मचा हड़कंप

हरियाणा (Haryana) के भिवानी में शुक्रवार की सुबह सरकारी स्कूल के टीचर (Teacher), उसकी पत्नी और इकलौती बेटी का शव एक कमरे में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. शुरुआती जांच के अनुसार तीनों की मौत के पीछे की वजह जहर माना जा रहा है. वहीं पुलिस (Police) की जांच में अंगीठी के धूंए से दम घुटने की बात सामने आ रही है. टीचर और उसकी पत्नी के परिजनो ने बताया कि, किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.

मिली जानकारी के अनुसार सरकारी जेबीटी टीचर जितेंद्र (Jitendra) उम्र 45 वर्ष, उसकी पत्नी सुशीला (Sushila) उम्र 42 वर्ष और इनकी इकलौती बेटी हिमानी (Himani) सब्ज़ी मंडी इलाके की नई बस्ती में रहते थे. सुबह पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि, तीनों की मौत हो गई है. इसके बाद सूचना प्राप्त होते ही एसपी अजीत सिंह शेखावत सीआईए (SP Ajit Singh Shekhawat CIA), औद्योगिक क्षेत्र थाना एसएचओ (SHO), सब्ज़ी मंडी पुलिस चौकी इंचार्जएफएसएल टीम (FSL team) के साथ मौक़े पर पहुंचे.

आपको बता दे कि, एसपी अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे के दरवाज़े को तोड़ा तो कमरे में जेबीटी टीचर जितेंद्र, उसकी पत्नी सुशीला व बेटी हिमानी के शव बेड पर मिले. उन्होंने बताया कि, मृतकों का किसी से कोई विवाद नहीं था. ना यहां पर मारपीट या चोरी की कोई वारदात हुई है. कमरे में मिली अंगीठी से अंदेशा है कि तीनों की मौत दम घुटने से हुई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस का कहना है कि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही तीनों की मौत के कारण सामने आएंगे. फ़िलहाल पुलिस की छानबीन जारी है.