Fatehpur: अतीक के करीबी के घर पर चला बुल्डोजर,करोड़ो की संपत्ति को किया ज़मीदोज़

Fatehpur: अतीक के करीबी के घर पर चला बुल्डोजर,करोड़ो   की संपत्ति को किया ज़मीदोज़
Bulldozer ran at Atiq's close Friend's House

फतेहपुर (Fatehpur) में हत्या के मामले में फरार चल रहे और माफिया अतीक अहमद (Ateek Ahmed) से करीबी रिश्ता होने के चलते पूर्व प्रधान के घर जिला प्रशासन बुलडोजर लेकर पहुंचा और करोड़ों रुपए की बनी हवेली को ध्वस्त कर दिया, इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पीएसी व कई थानों की फोर्स के साथ अधिकारी भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि, खखरेरू थाना क्षेत्र के रहमतपुर (Rahmatpur) गांव में 2007 में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पूर्व प्रधान मोहम्मद अहमद (Mohammed Ahmed) का नाम आने के बाद जहां पुलिस (Police) उनकी तलाश कर रही थी, वहीं दूसरी ओर माफिया अतीक अहमद से करीबी रिश्ता सामने आने के बाद जिला प्रशासन पूर्व प्रधान के घर बुलडोजर लेकर पहुंच गए और तालाब की जमीन पर अवैध रूप से बने करोड़ों की हवेली को बुलडोजर चलाकर गिरा दिया।

आपको बता दे कि, कार्रवाई के दौरान खागा सीओ जनेश्वर मिश्रा (CO Janeshwar Mishra) और खागा कोतवाली की पुलिस, धाता, किशनपुर ,सुल्तानपुर घोष, थरियांव और असोथर और महिला थाने की पुलिस के अलावा एक प्लॉटून पीएसी और फायर विभाग की टीम को तैनात किया गया है, खखरेरू के रहमतपुर गांव में हिस्ट्रीशीटर का मकान बना है, राजस्व की टीम ने पैमाईश पर मकान तालाबी जमीन पर मिला है, इस पूरे मामले की विस्तृत जांच पड़ताल की गई है, सूत्रों की माने तो कार्रवाई के पीछे अतीक अहमद से जुड़ाव भी माना जा रहा है, 

कुछ दिन पहले प्रयागराज आईजी (Prayagraj IG) की मौजूदगी में रहमतपुर गांव में हिस्ट्रीशीटर के मकान पर संयुक्त टीम ने छापेमारी की थी, इस दौरान कुछ असहले बरामद हुए थे, उन्हें टीम अपने साथ लेकर जांच के लिए प्रयागराज (Prayagraj) ले गई थी, इसी के बाद से ही पुलिस हिस्ट्रीशीटर के परिवार की निगरानी कर रही थी, हाल ही में मोहम्मद अहमद के नाम पर शस्त्र लाईसेंस अस्थाई पते से हासिल करने का खुलासा भी हुआ था, शस्त्र लाईसेंस साल 2003 में जारी हुआ था, लाईसेंस जारी करने में भी निमयों को ताक पर रखा गया था।