Corona Virus in India: फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटो में 10,158 नए मामले

भारत में तेजी से बढ़ती कोरोना वायरस (Corona Virus) की रफ़्तार ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. देश में बीते 24 घंटो के दौरान कोरोना वायरस के 10,158 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद सक्रिय मामलों की कुल संख्या 44,998 पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में 5,356 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं. कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,42,10,127 हो गई है. वहीं वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की राष्ट्रीय दर 98.71 प्रतिशत है. जबकि डेली पोजिटिविटी रेट 4.42 प्रतिशत है.
स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के आंकड़ों के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों (Anti-Covid-19 Vaccines) की 220.66 करोड़ खुराक लगाई गई हैं. वहीं बीते 24 घंटों में 327 खुराकें दी गईं हैं. अब तक कुल 92.34 करोड़ कोरोना टेस्ट (Corona Test) किए गए हैं. 24 घंटों में 2,29,958 कोरोना टेस्ट हुए हैं.
आपको बता दें कि, भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,035 हो गई है। अभी तक कुल 4,42,10,127 लोग कोरोना वायरस ठीक हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 (COVID-19) से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।