Corona Virus Updates: देश में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, मनसुख मंडाविया की सभी स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले एक फिर तेजी से बढ़ने लगे है। जिसको देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) की अध्यक्षता में आज सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों (Health Ministers) की उच्च स्तरीय बैठक की जा रही है। देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना से 6 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित मिले हैं। इससे पहले गुरुवार को कोरोना के पांच हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे, जो 6 महीने में सबसे अधिक है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के मुताबिक शुक्रवार को देश में कोरोना के 6050 नए मामले मिले हैं। जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 28,303 हो गई है। देश में 4 अप्रैल को कोरोना के 3038 और 5 अप्रैल को 4,435 नए मामले मिले थे।
आपको बता दें कि, कोरोना वायरस से देश में अब तक 4,47,39,054 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.06% है कोरोना से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है। वहीं मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक 220.66 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।