Corona Virus Updates: कोरोना वायरस ने पकड़ी रफ्तार, एक दिन में 5,335 नए केस

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) की बढ़ती रफ्तार फिर एक बार लोगों को डराने लगी है. नए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में वायरस के नए मामलों में 20 प्रतिशत की उछाल दर्ज हुई है. स्वास्थ्य मंत्रायल (Ministry of Health) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 5,335 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद मौजूदा समय में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 25,587 हो गई है.
आपको बता दें कि, कोरोना के नए मामलों को ट्रेस करने के लिए बीते 24 घंटों में 1,60,742 टेस्ट किए गए, जिसके बाद किए गए टेस्टों की संख्या कुल 92.23 करोड़ हो गई है. देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,993 खुराक (Dose) दी गई है.
देश में पोजिटिविटी रेट फिलाहल 0.06% है. वहीं, वायरस से ठीक होने की दर वर्तमान में 98.75 प्रतिशत है. बीते 24 घंटों में 2,826 लोग सही हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से सही होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,82,538 हो गई है. बता दें 10 दिन पहले साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) 1.39 प्रतिशत था लेकिन अब साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2.89 प्रतिशत है.