Cheetah Helicopter Crashed: अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का 'चीता' हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, दोनों पायलट लापता

Cheetah Helicopter Crashed: अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का 'चीता' हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, दोनों पायलट लापता
Cheetah Helicopter Crashed

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के मंडला हील्स (Mandala Heels) में भारतीय सेना (Indian Army) के चीता हेलीकॉप्टर (Cheetah Helicopter) के क्रैश होने की खबर सामने आ रही हैं. इसमें दो पायलट लापता है, मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की सुबह करीब 9:15 बजे चिटा हेलीकॉप्टर का एयर ट्रैफिक कंट्रोल (Air Traffic Control) से सम्पर्क टूट गया था. जिसके बाद से ही सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया जा रहा है. और हैलीकॉप्टर के क्रैश होने की आशंका हैं. फ़िलहाल पायलेटों (Pilots) की तलाश की जा रही हैं.  

आपको बता दे सेना के पीआरओ फेलिनेंट कर्नल महेंद्र रावत (Mahendra Rawat) ने कहा की,  हेलीकॉप्टर के बोमडिला (bomdila) के पश्चिम में मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है. सर्च पार्टियों (Search Parties) ने सर्च ऑपरेशन को और भी तेज कर दिया हैं,