सीएम चन्नी के भतीजे के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी: अवैध बालू खनन का आरोप
पंजाब विधानसभा चुनाव नज़दीक हैं उससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्यवाई की है.
प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध रेत खनन के मामले में सीएम चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी और अन्य के ठिकानों पर मंगलवार को छापेमारी की.
भूपिंदर सिंह हनी के घर के साथ पंजाब में करीब 10 से 12 अलग-अलग ठिकानो पर आज सुबह से छापेमारी की जा रही है.
ईडी के अधिकारी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत कार्यवाई कर रहे हैं.
वहीं प्रवर्तन निदेशालय से इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है.
आपको बता दें छापेमारी की यह कार्यवाई ऐसे समय हो रही है कि जब पंजाब में चुनाव अभियान तेजी से चल रहा हैं.
पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है और वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.
अवैध रेत खनन का मुद्दा पंजाब के चुनावी अभियान में सबसे चर्चित मुद्दा में से एक है.
वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस पर अवैध बालू खनन के कारोबार से जुड़ा होने का आरोप लगाया है.
बता दें अमरिंदर सिंह ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस के विधायक गैरकानूनी तरीके से रेत का खनन करने में शामिल हैं.
पिछले महीने उन्होंने कहा था, "अगर मैं नाम बताना शुरू करूं दूं तो मुझे ऊपर से नाम बताना शुरू करना होगा."
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News