बिना नोटिस ग्रेजुएट चाय वाली के स्टॉल पर चला बुलडोज़र: सड़क पर फूट-फूट कर रोई

बिना नोटिस ग्रेजुएट चाय वाली के स्टॉल पर चला बुलडोज़र: सड़क पर फूट-फूट कर रोई

बिहार (Bihar) में जहां एक तरफ़ तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav) के रोज़गार देने की बात पर राजनीति में हलचल है वहीं दूसरी ओर पटना (Patna) में ग्रेजुएट चाय वाली (Graduate Chai Wali) के नाम से मशहूर प्रियंका गुप्ता (Priyanka Gupta) के बोरिंग रोड स्थित चाय स्टॉल पर पटना नगर निगम ने बुलडोजर की कार्रवाई की। प्रियंका ने आरोप लगाया है कि सरकार उनका रोज़गार छीन रही है उन्होंने 6 लोगों को रोज़गार दिया हैं और अब बिना नोटिस के नगर निगम प्रशासन ने ये कार्यवाही की। नगर निगम प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में ग्रेजुएट चाय वाली के स्टॉल को जब्त कर लिया गया। प्रशासन के इस कार्रवाई पर ग्रेजुएट चाय वाली प्रियंका गुप्ता सड़क पर फूट-फूट कर रोने लगी।

बता दे कि प्रियंका का स्टॉल पहले भी हटाया गया था लेकिन इस बार उन्हें बिना नोटिस दिए ये कार्यवाही की गयी साथ ही नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर भी उनके स्टॉल पर आ चुके थे और आश्वाशन दिया था कि उनका स्टॉल नहीं हटाया जायेगा। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा करना था तो आश्वाशन नहीं देना चाहिए था। आगे पीड़िता ने कहा कि अब उन्हें सरकार से मदद चाहिये। अब तक वे चुप थी व सब कुछ खुद से ही करती थी पर अब उन्हें सरकार से स्टोर चाहिए। 

वहीं जब मीडिया ने उनसे पूछा की गवर्नमेंट कह रही है कि वो 10 लाख रोजगार देंगी तो इस पर प्रियंका ने जवाब दिया कि,"मै खुद रोज़गार जेनेरेट कर रही हूँ मैंने 6 लोगों को रोज़गार दिया हैं अगर इस तरह से सरकार को रोजगार देना हैं तो मत दे"। 

प्रियंका गुप्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलकर गुहार लगयी और बताया कि पटना नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में उसका स्टॉल जब्त कर लिया। उनकी मांग है कि स्टॉल उन्हें लौटाया जाए।

महिमा शर्मा