Boycott Bollywood: बायकॉट ट्रेंड पर बोले पीएम मोदी, निर्देशक ने दी तीखी प्रतिक्रिया
बायकॉट ट्रेंड पर बोले पीएम मोदी। इन दिनों बॉलीवुड (Bollywood) फिल्म के आते ही शुरू हो जाता है बायकॉट (Boycott) ट्रेंड। हाल ही में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) के लांच होने से पहले ही बायकॉट सुरु हो गया। आपको बता दें कि, पठान के गाने 'बेशरम रंग' में दीपिका (Deepika) की भगवा रंग की बिकिनी को लेकर विवाद उठ रहा है। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पार्टी के नेताओ को विवादित बयान ना देने की सलाह दी है। प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान पर फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने प्रतिक्रिया दी.

निर्देशक अनुराग कश्यप (Director Anurag Kashyap) मुंबई में गुरुवार को अपनी आने वाली मूवी 'ऑलमोस्ट लव विद मोहब्बत' के ट्रेलर लॉन्चिंग में पहुंचे।इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के बयान पर अपनी बात रखते हुए बोले कि, ''अब कोई फर्क नहीं पड़ता क्योकि मोदी जी पहले ही बायकॉट ट्रेंड को रोक सकते थे, लेकिन अब बहुत देर हो गई है। पहले की मूवी को बहुत नुकसान हो गया है और मुझे लगता है की कोई अपने लोगों को अब काबू भी नहीं कर सकता''।
अनुराग कश्यप ने आगे कहा कि, अब चीज़े हाथ से निकल चुकी है। अब लोगो से कहने का कोई फायदा नहीं, क्योकि पहले इन विवादों पर अपनी चुप्पी से नफरत और पक्षपात को बढ़ावा दे चुके है। अब चीज़े ज़ादा ताकतवर है और भीड़ काबू से बहार हो चुकी है।