Bollywood: कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' के ट्रेलर ने तोड़ा 'पठान' का रिकॉर्ड, मिले इतने मिलियन व्यूज

Bollywood: कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' के ट्रेलर ने तोड़ा 'पठान' का रिकॉर्ड, मिले इतने मिलियन व्यूज
Karthik Aryan And Kriti Sanon

बॉलीवुड (Bollywood) स्टार्स की साल 2023 में कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं. जिसमे, सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) जैसे अभिनेता की फिल्में भी शामिल हैं. जिसमे कुछ फिल्मों का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और कुछ का रिलीज होने वाला है. इसी बीच 11 दिन पहले रिलीज हुआ कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है, जिसके चलते ट्रेलर को 66 मिलियन व्यूज मिल चूका है. वहीं 13 दिन पहले रिलीज हुए पठान के ट्रेलर को सिर्फ 56 मिलियन ही व्यूज यूट्यूब पर मिले हैं. 

आपको बता दें कि, कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा (Shehzada) 10 फरवरी को रिलीज होने वाली है, जिसका ट्रेलर 12 जनवरी को रिलीज हो चूका है और यूट्यूब पर 66 मिलियन क्रॉस कर चुका है. वहीं सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर यह 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज पा चुका है, ये कार्तिक आर्यन के लिए बड़ी कामयाबी से कम नहीं है. अब देखना यह होगा कि, एडवांस बुकिंग (Advance Booking) में कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा, पठान (Pathaan) को पीछे छोड़ पाती है या नहीं।