Bihar: ईंट के भट्ठे में हुआ ब्लास्ट, 7 लोगों की मौत, दर्जनो लोगो के मलबे में दबे होने की आशंका

Bihar: ईंट के भट्ठे में हुआ ब्लास्ट, 7 लोगों की मौत, दर्जनो लोगो के मलबे में दबे होने की आशंका
Blast in brick kiln

बिहार (Bihar) के मोतिहारी (Motihari) में बड़ा हादसा हुआ है. रामगढ़वा (Ramgarhwa) के नरीलगिरी में एक ईंट के भट्ठे की चिमनी में ब्लास्ट हुआ है. ईंट के भट्ठे की चिमनी में ब्लास्ट होने से 7 लोगों की मौत हो गई है. मलबे में 2 दर्जन से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है और 16 लोगों की हालत बेहद गंभीर हैं, जिनका इलाज रक्सौल (Raxaul) में चल रहा है.

आपको बता दे कि, घटना के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. राहत और बचाव कार्य जारी है. स्थानीय पुलिस (Local Police) और आला अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची. घायलों की स्थिति बेहद गंभीर है. आसपास के लोगों का कहना है कि, ब्लास्ट की आवाज़ काफी दूर तक सुनाई दी थी. 

बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) द्वारा बताया गया है कि, हादसे के बाद SDRF की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. मरने वालों में 4 स्थानीय लोग थे और 3 उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे.

बता दे कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी इस हादसे पर दुख जताया है. ट्विटर (Twitter) पर एक ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि, "मोतिहारी में एक ईंट भट्ठे में हुए हादसे में लोगों की मौत से व्यथित हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं. PMNRF की तरफ से 2 लाख प्रत्येक मृतक के परिजनों को दिए जाएंगे. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे."