बाबा साहब अंबेडकर और भगत सिंह की लगेंगी तस्वीरें
पंजाब,उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव से पहले सियासत तेज हो गई हैं.
चुनाव में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए पार्टिया दांव पेच लगा रही हैं.
वहीं इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संजोयक अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा ऐलान किया है.
दिल्ली में एक गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के हर दफ्तर के अंदर नेताओं या मुख्यमंत्री की तस्वीरें नहीं लगाई जाएंगी.
अब हर दफ्तरों में सिर्फ बाबा साहब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें लगाई जाएंगी.
अरविंद केजरीवाल के इस ऐलान को पांच राज्यों में हो रहे चुनाव से पहले नया चुनावी दांव माना जा रहा हैं.
आपको बता दें आम आदमी पार्टी पांच में से चार राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब में चुनाव लड़ रही है.
वहीं पार्टी ने पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवारों का नाम घोसित कर दिया है.
पंजाब में भगवंत मान, उत्तराखंड में कर्नल अजय कोठियाल और गोवा में अमित पालेकर को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया है.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News