Agra: रिश्ते का झांसा देकर लुटे पैसे, ऐसे दी पूरी वारदात को अंजाम

Agra: रिश्ते का झांसा देकर लुटे पैसे, ऐसे दी पूरी वारदात को अंजाम

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) के अछनेरा (Achhnera) में रिश्ते का झांसा देकर एक शातिर युवक ने दिव्यांक युवक को लूट लिया।

जानकारी के अनुसार, अछनेरा के नया बास दौलताबाद निवासी 30 वर्षीय वीपी सिंह पैरों से दिव्यांग हैं।

बताया जा रहा है, दस दिन पहले उनके घर एजेंट (Agent) बन एक युवक आया, जिसने अपना नाम राजेंद्र (Rajendra) बताया।

युवक ने अपनी बातो से परिवार को प्रभावित कर वीपी का रिश्ता कराने को कहा। जिसके बाद आरोपी ने लडकी देखने के लिये उन्हे अलीगढ़ (Aligarh) बुलाया।

23 अगस्त की सुबह वीपी सिंह, उसके पिता बनय सिंह और चाचा सौदान सिंह के साथ रिश्ता तय करने के लिए घर से 40 हजार रुपये लेकर अलीगढ़ के निकले थे।

अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) के पास के होटल के एक कमरे में वह सब ठहरे थे।

दोपहर में सब ने साथ में खाना खाया, खाने के बाद आरोपी राजेंद्र बाहर से एक कोल्ड ड्रिंक (Cold Drink) लेकर उसमे नशीला पदार्थ मिला कर तीनो को पिला दिया। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद तीनो बेहोश हो गए।

मौके का फायदा उठाकर आरोपी राजेंद्र 40 हजार रुपये और दो मोबाइल लूट वहां से फरार हो गया। तीनो को आगरा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

हेमलता बिष्ट