UP News: सोनभद्र के नाले में तेज बहाव के कारण बहे 6 मजदूर, 4 के शव बरामद 2 की तलाश जारी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सोनभद्र (Sonbhadra) में एक बड़ा हादसा हुआ है. तेज बारिश के बाद नाले में तेज बहाव के कारण छह मजदूर बह गए, जिसमे चार महिलाये भी शामिल हैं. पुलिस (Police) ने चार मजदूरों के शवो को बरामद कर लिया है, लेकिन अभी तक दो मजदूरों का कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस दोनों मजदूरों की तलाश करने में जुटी हुई है. यह घटना कोन थाना क्षेत्र के चकरिया (Chakaria) की है.
आपको बता दे कि, बैतरा (Baitra) के नाले में शुक्रवार की शाम तेज बारिश के बाद अचानक तेज बहाव के आने से छह मजदूर नाले में बह गए थे. रेस्क्यू टीम (Rescue Team) ने चार मजदूरों के शवों को चकरिया चौकी क्षेत्र में नाले से रेस्क्यू कर बहार निकला है. मृतकों मे राजकुमारी उम्र 40 वर्ष पत्नी विनोद विश्वकर्मा, रीता उम्र 32 वर्ष पत्नी रमेश अगरिया, राजमति उम्र 10 वर्ष पुत्र रमेश अगरिया, हीरावती उम्र 22 वर्ष पत्नी राम विश्वास अगरिया हैं. सभी गढ़वान थाना रामपुर बरकोनिया (Rampur Barkonia) निवासी हैं.
फिलहाल अभी तक दो मजदूरों का कोई पता नहीं चल पाया हैं जिसमे संतरा देवी उम्र 55 वर्ष पत्नी अमरनाथ अगरिया, विमलेश उम्र 12 वर्ष पुत्र छोटेलाल अगरिया लापता हैं. पुलिस व रेस्क्यू टीम इनकी तलाश करने में जुटी हुई है.