Madhya Pradesh: ट्रेनिंग के दौरान मंदिर पर गिरा विमान, हादसे में 1 पायलट की मौत, एक घायल

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Reva) में ट्रेनिंग के दौरान एक विमान (Plane) क्रैश हो गया. इस हादसे में एक पायलट (Pilot) की मौत हो गई. वहीं एक साथी पाइलट घायल हो गया. हादसे के दौरान विमान पेड़ और एक मंदिर से भी टकराया. घटना चोरहट थाना अंतर्गत उमरी गांव (Umri Village) की है.
बीती रात 11:00 से 11:30 बजे के बीच यह दो सीटर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें ट्रेनर (Trainer) की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं प्रशिक्षु पायलट (Trainee Pilot) घायल हो गया. दुर्घटना के समय ये दो सीटर विमान पहले एक पेड़ से टकराया, फिर उसके बाद एक मंदिर के गुंबद से टकराकर जमीन पर आ गिरा. प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण कोहरा (Fog) बताया जा रहा है।
आपको बता दे कि, प्रशिक्षु पाइलट का रीवा के संजय गांधी अस्पताल (Sanjay Gandhi Hospital) में इलाज किया जा रहा है. उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. विमान रीवा चोरहटा हवाई पट्टी (Rewa Chorhata Airstrip) से उड़ान भरने के बाद तीन किलोमीटर दूर जाकर क्रैश (Crash) हो गया.
रीवा के जिलाधिकारी मनोज पुष्प (DM Manoj Pushp) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल (Twitter Handle) पर ट्वीट किया कि, "प्रशिक्षण विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार पटना (बिहार) निवासी कैप्टन विमल कुमार (Captain Vimal Kumar) (50) की दुखद मौत हो गई, जबकि जयपुर (राजस्थान) का रहने वाला प्रशिक्षु पायलट सोनू यादव (Trainee Pilot Sonu Yadav) (23) घायल हो गया."