वकीलों ने की महिला न्यायिक अधिकारी से अभद्रता: फरार वकीलों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित

वकीलों ने की महिला न्यायिक अधिकारी से अभद्रता: फरार वकीलों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित

लखनऊ में कार्यरत महिला एसीजेएम से कोर्ट में अभद्रता करने के मामले में चार साल से फरार चल रहे चार वकीलों पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम रख दिया है.

डीसीपी पश्चिम की तरफ से यह इनाम 2017 में दर्ज हुए मुकदमें में घोषित किया गया है.

वहीं अगर चारों आरोपी वकील कोर्ट में हाजिर नहीं होते हैं तो उनकी संपत्ति भी कुर्क कराई जाएगी।

आपको बता दें लखनऊ में 2017 मे दीवानी कचहरी में एक महिला एसीजेएम कार्यरत थी. कोर्ट में किसी मामले की सुनवाई के दौरान वकीलों ने हंगामा कर दिया. 

इस दौरान कुछ वकीलों ने उनके साथ अभद्रता की। इस मामले में महिला एसीजेएम ने वजीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया. 

जिसमें कुछ वकीलों की पुलिस ने तत्काल गिरफ्तारी कर ली। वहीं कुछ अन्य आरोपी वकीलों ने अपनी जमानत करा ली थी. 

लेकिन चार वकील शरद यादव, अभिषेक शुक्ला, राजकुमार शर्मा और सौरभ प्रताप सिंह ने न तो जमानत कराई और न ही कोर्ट में हाजिर हुए. 

पुलिस ने इन वकीलों को नोटिस भी भेजा और कई बार दबिश दी लेकिन कोई गिरफ्त में नहीं आया. 

डीसीपी पश्चिम सोमेन वर्मा के अनुसार इन सभी फरार चल रहे वकीलों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. 

कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इन आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने के लिए भी कोर्ट से अनुमति लेने की अर्जी दी जाएगी.

वहीं कुछ दिन पहले हाईकोर्ट ने वकीलों पर दर्ज मुकदमों के बारे में जानकारी मांगी थी. 

पुलिस द्वारा रिपोर्ट उपलब्ध न कराने पर डीजीपी लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सहित कई अधिकारियों को कोर्ट ने तलब कर लिया था.

और आदेश दिया कि वकीलों पर दर्ज मुकदमों की स्थिति के बारे में रिपोर्ट पेश करें.

हाईकोर्ट ने वकीलों पर दर्ज मुकदमों में अंतिम रिपोर्ट लगाने को कहा था. हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस की रफ़्तार तेज हो गई हैं.

मोहम्मद आमिर