Land Exchange Job Scam: लालू यादव से जुड़े 15 जगहों पर ED की छापेमारी, 1.5 किलो सोना और विदेशी करेंसी बरामद....

Land Exchange Job Scam: लालू यादव से जुड़े 15 जगहों पर ED की छापेमारी, 1.5 किलो सोना और विदेशी करेंसी बरामद....
Lalu Yadav

जमीन के बदले नौकरी घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग (Money Laundering) के मामले में ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने कल लालू यादव (Lalu Yadav) से जुड़े 15 जगहों पर छापा मारा हैं. ED के द्वारा की गयी तलाशी के दौरान 1.5 किलो सोने के गहने, 540 ग्राम सोने के सिक्के, 53 लाख रुपये नकद और 900 अमेरिकी डॉलर (U.S. Dollar) समेत विदेशी करेंसी (Foreign Currency) भी बरामद की गई है. इसके अलावा जांच में पता चला है कि, दिल्ली की फ्रेंड्स कॉलोनी (Delhi's Friends Colony) के जिस घर में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) रहते हैं, वह घर एके इंफोसिस्टम (AK Infosystems) के नाम से पंजीकृत है. यह कंपनी लालू यादव के परिवार की है. जिसके खिलाफ सीबीआई (CBI) ने चार्जशीट दायर की है. वहीं जांच में पता चला है कि, मेरिडियन कंस्ट्रक्शन (Meridian Construction) को बेचे गए चार प्लॉट अबु दुजाना (Abu Dujana) के नाम से रजिस्टर्ड हैं.

आपको बता दे कि, ED के छापों पर राजनीति चरम पर है. लालू यादव और उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) समेत कांग्रेस (Congress), जनता दल यूनाईटेड (Janata Dal United) आदि ने भाजपा (BJP) पर निशाना साधा है. ED के छापों पर लालू यादव ने कहा कि "हमने आपातकाल का काला दौर भी देखा है" तो वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि, ईडी की छापा "लोकतंत्र की हत्या का कुत्सित प्रयास'' है. जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह ने कहा कि, "महागठबंधन का खामियाजा उठा रहे हैं, कोई सबूत नहीं है."

बता दे कि, इससे पहले, लालू यादव से सीबीआई की पूछताछ पर तेजस्वी यादव ने कहा था कि, 'हम तो बचपन से यह सब कहते आ रहे हैं. नीतीश जी जब से महागठबंधन में आए हैं तब से इन जांचों में बढ़ोतरी देखी गई है. उन्होंने कहा आगे कहा ही, "अगर आप बीजेपी से लड़ते हैं, अगर आप बीजेपी से सवाल करते हैं, अगर आप उन्हें आईना दिखाते हैं, तो ये चीजें होंगी. इसमें नया क्या है?"