Corona Virus Updates: बिहार में खत्म हुई वैक्सीन, सीएम ने की केंद्र सरकार से जल्द उपलब्ध कराने की मांग

कोरोना (Corona) की बढ़ती रफ़्तार के बीच बिहार में कोरोना का टीका खत्म हो गया है, जिसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने शुक्रवार को कहा कि, अभी यहां कोरोना का टीका खत्म हो गया है। एक सप्ताह पहले तक टीकाकरण (Vaccination) चल रहा था। केंद्र सरकार (Central Government) से टीका की मांग की गई है। सीएम नीतीश ने आगे कहा केंद्र सरकार को चाहिए कि वह वैक्सीन को जल्दी से उपलब्ध कराये। जिससे टीकाकरण चलता रहे। जितनी जल्दी वैक्सीन मिलेगी, उतना अच्छा होगा।
आपको बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहा कि, प्रदेश में पटना (Patna) सहित चार-पांच जिले में कोरोना के कुछ मामले सामने आए हैं। जिसको लेकर पहले से ही सरकार अलर्ट है। लोगों को यह सलाह दी गई है कि, अस्पताल (Hospital) व अन्य जगह जाने पर मास्क जरूर लगाएं। वहीं अपनी जेब से मास्क निकालकर दिखाते हुए सीएम कहा कि, मेरे पास तो हमेशा मास्क रहता है।
बिहार (Bihar) में बीते 24 घंटों के दौरान 20 नए कोरोना के मामले सामने आये हैं। जिसमे सबसे ज्यादा 9 कोरोना पॉजिटिव पटना जिले में मिले हैं। इसके अलावा गया (Gaya) जिले में 4, रोहतास में 2, पूर्वी चंपारण, सिवान, बेगूसराय, औरंगाबाद, और सहरसा जिले में एक-एक नए पाजिटिव मामले मिले हैं। साथ ही गया में कोरोना से एक महिला की मौत भी हुई है।