Bihar: पूर्व मुखिया का मर्डर कर फरार हुए अपराधी, सात खोखे व तीन जिंदा कारतूस बरामद

Bihar: पूर्व मुखिया का मर्डर कर फरार हुए अपराधी, सात खोखे व तीन जिंदा कारतूस बरामद
Bihar Police

बिहार के समस्तीपुर (Samastipur) में बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने पूर्व मुखिया और उसके सहयोगी की गोली मारकर हत्या कर दी. थाना क्षेत्र विभूतिपुर (Vibhutipur) अंतर्गत महना बचनी कचहरी ब्रह्मस्थान मडीहा के पास दो बाइक सवार अपराधी पूर्व मुखिया सुरेन्द्र प्रसाद सिंह (Surendra Prasad Singh) और उनके सहयोगी सत्यनारायण सिंह (Satyanarayan Singh) को गोली मारकर फरार हो गए. गोली लगने से पूर्व मुखिया व उनके सहयोगी की मौके पर ही मौत हो गई. 

मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मुखिया अपने सहयोगी के साथ बाइक पर सवार होकर चोचाही भरपुरा चौर स्थित अपने भट्ठे पर जा रहे थे. इसके बाद घटनास्थल के पास पूर्व मुखिया ने भट्ठे पर काम कर रहे मजदूरो से बातचीत की. इसके बाद जैसे ही वह थोड़ा आगे बढ़े तभी घात लगाए दो बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी, अंधाधुंध फायरिंग में पूर्व मुखिया और उनके सहयोगी के सिर में गोली लगी.

इससे पहले की लोग दोनों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाते उससे पहले ही दोनों व्यक्तियों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. वही घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस (Police) को दी. सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने घटनास्थल से सात खोखे और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद की हैं. इस मामले में थानाध्यक्ष संदीप पाल (SHO Sandeep Pal) ने बताया कि, अपराधियों के भागने की दिशा में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

आपको बता दे कि, इस मामले में पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिली है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है. जानके के अनुसार पूर्व मुखिया की हत्या चुनावी रंजिश में की गई है. हलाकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है, पुलिस कहा कहना है कि, फिलहाल इस मामले की जांच जारी है जांच के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है.